Ayurvedic Herbs
Holistic Wellness
Herbal Supplements
Natural Remedies
Ayurvedic Formulas
Traditional Healing
जब मनुष्य आरम्भ काल में ही सफेद दाग ऐसे भयंकर रोग से ग्रसित होकर सही जांच एवं निदान कराकर उचित ढंग से आवश्यक इलाज कराता है तो वह शीघ्र हो कुछ दिनों में अपने रोग से सदा के लिए मुक्ति पा लेता है। अन्यथा उनके रोग जटिल हो जाते हैं और उन्हें जड़ से आराम होने में चार-पाँच, आठ या दस माह तक लग सकते हैं। कभी-कभी ऐसा भी देखा गया है कि गलत औषधि दागों पर लगाने से उस स्थान का चमड़ा मोटा हो जाता है और तब वह जटिल बन जाता है। ऐसे दागों को जड़ से मिटाने में एवं प्राकृतिक रंग लाने में कुछ अधिक समय लग जाते हैं। इसके अलावे कुछ दाग ऐसे स्थानों के भी होते हैं (तलवा, तलहथी, ओठ, स्त्री-पुरुष का जनेन्द्रिय आदि) जिनकी अवधि तीन साल से अधिक हो तो उन्हें आराम होने में दो तीन साल तक भी लग जाते हैं।
रोग-चाहे किसी प्रकार का हो उसकी चिकित्सा करते समय सर्व प्रथम रोग होने के कारणों को रोकना अनिवार्य है ताकि रोग सदा के लिए निर्मूल हो सके। सफेद दाग, शरीर के अन्दर की भिन्न-भिन्न खराबियों के कारण शरीर पर उत्पन्न होते हैं। अतः इसकी चिकित्सा में धैर्य और साहस को जरूरत पड़ती है। रोग कितना पुराना है, कितना फैला हुआ है और किन-किन स्थानों पर है ? इन सब बातों पर भी लाभ का समय निर्भर करता है। अगर ज्यादा फैला हुआ हो, ज्यादा समय का हो तो रोग ठिक होने में ज्यादा समय लग सकता है। इसलिए इस रोग के इलाज में धैर्य रखने की आवश्यकता है। परन्तु बहुत से रोगी प्रायः एक या दो माह हो इलाज कर छोड़ देते हैं जो उनकी एक बड़ी भूल है। यह कोई ज्वर नहीं कि दवा खाई और बुखार साफ। इनमें त्वचा का रंग बदलने में कुछ समय अवश्य लग जाते हैं।
चूंकि हर रोगी का एक ही तरह के इलाज से रोग नहीं मिट सकता, इसलिए रोग के अनुसार ही इलाज किया जाता है। पूरे चेहरे व शरीर के अन्य स्थानों के सभी दाग मिट जाने पर भी कुछ माह तक इलाज चालू रखें जिससे कि रक्त के सभी दोष दूर हो जाये अन्यथा दाग दुबारे हो जाने का डर रहता है|
याद रखिए, हमारे यहाँ रोगियों के इलाज पर काफी ध्यान दिया जाता है जिससे प्रत्येक रोगी को लाभ होता ही है। इसलिए यहाँ का यही नाम विश्वसनीय है। गलत एवं अनुभवहीन चिकित्सक से चिकित्सा करवाकर समय और पैसा बर्बाद न करें। अन्यथा जैसे-जैसे समय बीतता जायगा रोग जटिल होता जायगा।
इस वेब पेज को ध्यान पूर्वक अध्ययन करें तथा इसके साथ भेजे गये फार्म को सही सही भरकर हमारे पास रोग को पूर्ण जानकारी के लिए भेजें। रोग के बारे में स्पष्ट लिखें कुछ भी छिपायें नहीं। रोग का इलाज व पता गुप्त रखा जाता है।
फोन करने वाले रोगियों का वैसा ही इलाज किया जाता है। जैसा कि हमारे यहां स्वयं आकर इलाज कराने वाले रोगियों का होता है।
रोगियों को शर्म व संकोचवश रोग के आरम्भ में ही चिकित्सा करवाने में आलस्य नहीं करना चाहिए अथवा सस्ते इलाजों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। इससे रोग जटिल हो सकते हैं। और फिर उन्हें दूर करने में अधिक समय लग सकते हैं।
दिये गये प्रश्नों का उत्तर लिखकर भेज दें या वाॅट्सऍप करे। उत्तर प्राप्त होते ही आपको उचित चिकित्सा और परामर्श के लिए फोन किया जायेगा।
हमारे आयुर्वेदिक इलाज से प्राप्त स्थायी और दूरस्थ परिणाम।
हमारे उपचार में प्राकृतिक औषधियों का प्रयोग, जो न केवल त्वचा को स्वस्थ बनाता है बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य को भी सुधारता है।
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक चिकित्सक, जो विटिलाइगो का उपचार करने में अनुभवी हैं और पेशेवर सहायता प्रदान करते हैं।
आवंति आयुर्वेद ने विटिलाइगो के इलाज में अपना नाम बनाया है, और हमें उपचार में विश्वास है
आयुर्वेदिक चिकित्सा को ही ऐसा श्रेय प्राप्त है कि नीरस जीवन को सरस बना दे। आयुर्वेदिक चिकित्सा से जटिल से जटिल और ऐसी ऐसी शारीरिक व्याधियों का सफल इलाज हो जाता है जिन्हें आज की आधुनिक एलोपैथिक चिकित्सा कठिन समझती है। प्राचीन काल में आयुर्वेदिक रीति से ही सभी रोगों की चिकित्सा की जाती थी और इसी से रोग आराम भी हो जाते थे लेकिन दुःख इस बात का है कि आज के स्वार्थी लोगों ने प्रलोभनवश प्राचीन शास्त्रीय योगों में मनचाही परिवर्तन कर आयुर्वेद को बदनाम कर दिया है इसके अलावे शुद्ध जड़ी बूटियों और द्रव्यों के बदले नकली पदार्थों को काम में लिया जा रहा है। जिससे रोग अच्छा होने के बदले बढ़ते ही जाते हैं।
इन्हीं सब उपरोक्त बातों को ध्यान में रखकर हमने शुद्ध आयुर्वेदिक विधि से चिकित्सा आरम्भ कर लोगों को आयुर्वेद में श्रद्धा और विश्वास उत्पन्न करने का सफल प्रयास किया है तथा अनुभव से यह पाया गया है कि रोग की चिकित्सा आयुवद के द्वारा जितना सफलता से की जा सकती है अन्य चिकित्सा प्रणाली नहीं कर सकती। बड़े-बड़े डाक्टरों ने भी इस बात को स्वीकार किया है।
Falling of 50-100 hair strands every day is very normal and regrowth occurs naturally. But when the new hair strands lost are much more than the strands that regrow, this condition is called hair fall. In simple terms, falling off of more than 100 strands a day can be considered as hair fall.
22 March, 2021
Arthritis is one of the most prevalent diseases in the world. It affects millions of people and India alone reports a million cases every year. According to the WHO report, more than 180 million (18 crores) people in India are seeking treatment for arthritis.
08 March, 2021
When the pancreatic gland stops producing insulin, glucose levels in the bloodstream go up, resulting in diabetes. This condition severely affects the nerves and blood vessels of the body. To control consuming sauces like Gymnema to check sugar jones, etc.
15 March, 2021
Copyright © 2021. All right reserved. Avanti Ayurveda